Skip to main content

Posts

सफ़र आगे ले जाते हैं पर मेरा सफ़र मुझे उल्टा ले जा रहा है।लौट रही हूँ मैं ... कुछ कहानियाँ कभी पूरी नहीं होतीं पर होती हैं पूरी ज़िंदगी।अनकही , अनसुनी दास्तां होती हैं, जिन्हें न जुबां से बोलकर सुना जा सकता और न ही दिमाग से समझा जा सकता है। ये वो कहानी होती है जिसे मौन रहकर कहा जाता है और दिल से सुना जाता है। इस कहानी को समझा नहीं बल्कि महसूस किया जाता है। शुरू करती हूँ यह नया सफ़र ... आओ रात भर  इक रात को रात भर जगाया जाए ...
Recent posts